Dear Aspirants,
HPSEB Recruitment 2020 HPSEB Recruitment for 1860 Posts of T-Mate, Junior Helper, Assistant Lineman. हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड में 1860 पदों को भरने की हरी झंडी, अगले सप्ताह से शुरू होगी भर्ती प्रक्रियाहिमाचल सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे प्रशिक्षित बेरोजगारों के लिए खुशखबर है। हिमाचल बिजली बोर्ड में 1500 जूनियर टीममेट और 360 जूनियर हेल्पर की भर्ती को हरी झंडी मिल गई है। बिजली बोर्ड प्रबंधन ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। संभावित है कि अगले सप्ताह से भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
इस भर्ती से बिजली बोर्ड के 66 डिविजनों में रिक्त चल रहे पदों को भरा जाएगा। अनुबंध आधार पर होने वाली भर्ती के तहत जूनियर टीमेट को 7,825 रुपये वेतन मिलेगा। बोर्ड में कर्मचारियों के अभाव को देखते हुए कर्मचारी यूनियन लंबे समय से इस भर्ती को शुरू करने की मांग कर रही थी। बीते दिनों सर्विस कमेटी की बैठक में इन पदों को भरने की मंजूरी मिली थी।
इसी कड़ी में अब बोर्ड के कार्यकारी निदेशक कार्मिक डॉ. अश्वनी कुमार शर्मा ने कार्यालय आदेश जारी कर भर्ती को हरी झंडी दे दी है। टीमेट के 964 और असिस्टेंट लाइनमैन के 536 रिक्त पदों को जूनियर टीमेट के 1500 पदों पर होने जा रही भर्ती से भरा जाएगा।
Total Vacancies : 1500 Posts
Junior T-Mate : 964 Posts
Assistant Lineman : 536 Posts
Junior Helper : 360 Posts
Pay-Scale for Junior T-Mate : 4900-10680+1300 GP
Zone Wise Vacancies for Junior T-Mate
Chief Engineer South : 555 Posts
Chief Engineer CZ : 415 Posts
Chief Engineer North : 410 Posts
Chief Engineer ES : 120 Posts
जूनियर टीमेट के 155 पद चीफ इंजीनियर ऑपरेशन साउथ शिमला, 120 पद रामपुर सर्किल, 60 पद रोहड़ू सर्किल, 125 पद सोलन सर्किल, 95 पद नाहन सर्किल, 95 पद बिलासपुर सर्किल, 150 पद मंडी सर्किल, 95 पद कुल्लू सर्किल, 75 पद हमीरपुर सर्किल, 190 पद कांगड़ा सर्किल, 145 पद डलहौजी सर्किल, 75 पद ऊना सर्किल, 70 पद शिमला सर्किल, 50 पद ईएस हमीरपुर सर्किल में भरे जाएंगे।
HPSEB Recruitment 2020-21: The Himachal Pradesh State Electricity Board Limited is Pleased to filling up 1500 Posts of Junior T/Mate HPSEB Recruitment 2020-21 in Shimla. New recruitment Jobs 2020-21 notification published for the post Junior T-Mate in HPSEB Recruitment 2020-21 read complete details before applying in HPSEB Notification for the post Junior T-Mate.
For New Update follow us on our social media Platform
0 Comments