Dear Aspirants,

हिमाचल प्रदेश के युवाओं को नामी कंपनी में रोजगार पाने का अवसर है। सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नालागढ़ में 12 मार्च को कैंपस इंटरव्यू लेगी। कंपनी 200 पदों पर भर्ती करेगी। फिटर, वेल्डर, मोटर मेकेनिक, मशीनिस्ट, डीजल मेकेनिक, ट्रैक्टर मेकेनिक, पेंटर जनरल, टर्नर, ऑटोमोबाइल सीईओ, टूल एंड डाई मेकर, इलेक्ट्रिशियन ट्रेड से आईटीआई (एनसीवीटी/एससीवीटी) करने वाले 18 से 23 वर्ष की आयु वाले अभ्यर्थी कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।

Total Vacancies : 200 Posts

Qualification : 10th with ITI

Salary : Rs.17500/-

Important Date

Date for Interview : 12-03-2020



चयनित युवाओं को कंपनी प्रतिमाह 17500 रुपये ग्रोस सैलरी के अलावा ईएसआई, कैंटीन, यूनिफोर्म/शूज, मेडिकल/ग्रुप बीमा लाभ भी देगी। आईटीआई के प्रधानाचार्य जोगिंद्र शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक योग्यता के प्रमाणपत्र साथ लाएं। इनमें दसवीं का प्रमाण पत्र, अपने व्यवसाय से संबंधित दस्तावेज व दो पासपोर्ट साइज फोटो व आधार कार्ड जरूर लाएं। 

यंहा पढ़े : पशुपालन विभाग शिमला हिमाचल प्रदेश में अटेंडेंट के 49 पदों पर सरकारी नौकरी