पशुपालन विभाग में चतुर्थ श्रेणी के 239 पद भरे जाएंगे। विभाग ने इनके लिए आवेदन मांगे हैं। सरकार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। पशुपालन विभाग डेलीवेज पर ये पद भरेगा। प्रदेश के दसवीं पास अभ्यर्थियों के लिए नौकरी का मौका है। अभ्यर्थी की आयु 18 से 45 वर्ष तक होनी चाहिए।
Applications for desirous candidates on the prescribed performa are invited for filling up posts of animal husbandry attendant to be filled up against vacant posts available as well as newly opened dispensaries and upgraded hospitals in department on daily wages basis.
Total Vacancies : 239 Posts
Bilaspur : 05 Posts
Chamba : 14 Posts
Hamirpur : 12 Posts
Kinnaur : 06 Posts
Kullu : 10 Posts
Lahaul-Spiti : 02 Posts
Kangra : 59 Posts
Solan : 20 Posts
Una : 22 Posts
Sirmour : 16 Posts
Shimla : 49 Posts
Mandi : 24 Posts
Age Limit
Minimum Age : 18 Years
Maximum Age : 45 Years
Pay Scale : Rs.250/- Per Day
Important Date
Last date to Apply : 30-03-2020
एससी-एसटी व ओबीसी के लिए नियमानुसार आयु में छूट दी गई है। अभ्यर्थी को आवेदन ऑफलाइन अपने जिले के पशुपालन विभाग उपनिदेशक को 30 मार्च शाम 4 बजे तक भेजने होंगे। अभ्यर्थी की नियुक्ति दसवीं के अंकों, अन्य दस्तावेजों व मेरिट के आधार पर होगी। मेरिट 100 अंकों से बनाई जाएगी। दसवीं में प्राप्त अंकों को 85 से कैल्कुलेट करने पर मार्क्स मिलेंगे।
अभ्यर्थी को आवेदन के साथ दसवीं व अन्य सभी प्रमाण पत्रों की प्रतियां भी साथ में लगानी होगी। आवेदन फार्म के साथ प्रमाण पत्र न होने की स्थिति में फार्म रद्द कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए फार्म पशुपालन विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन से संबंधित पूरी जानकारी व दिशा-निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
0 Comments