हिमाचल प्रदेश सरकार के कार्मिक विभाग ने सचिवालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती के लिए नये भर्ती एवं पदोन्नति नियमो को लागू कर दिया है! बताया जाता है की यंहा चतुर्थ श्रेणी के 221 पद है और समय समय पर होने वाली इनकी भर्ती के लिए नये नियम ही लागू होंगे!
इससे पहले वर्ष 1997 में बने नियमो को ही यंहा पर लागू किया जाता रहा है, लेकिन अब ये नियम लागू नही होंगे, बता दे की नवम्बर हिने में प्रदेश सरकार ने कैबिनेट में यह निर्णय लिया था की सचिवालय में चतुर्थ श्रेणी के लिए नये भर्ती पदोन्नति नियम होंगे, ये नियम कार्मिक विभाग ने बनाये है जिसने मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है!
उल्लेखनीय है की गैर हिमाचलियो को नौकरी के नियमो में परिवर्तन किया गया है और यह मामला भी सचिवालय से ही उठा था जब 16 गैर हिमाचलियो की सचिवालय में क्लर्क पदों पर भर्ती हो गयी थी ! ऐसे में यंहा अब चतुर्थ श्रेणी को भी नये नियमो में बाँधा जा रहा है!
1 Comments
Kab tak hogi sir ye bhartiya sectriat ke
ReplyDelete