सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग हिमाचाल प्रदेश में रेगुलर भर्ती के लिए वित्त विभाग ने लंबी माथापची के बाद मंजूरी दे दी है! इस से पहले ये भर्ती आउटसोर्स आधार पर हुई थी, विभाग ने सरकार से आउटसोर्स के बजाय अनुबंध आधार पर भर्ती करने का मामला उठाया था!
ये प्रस्ताव पिछले महीने कैबिनेट की बैठक में रखा गया था, तब ये तय हुआ था की वित्त विभाग की कंकरेंस ली जाए! इसके बाद वित्त विभाग में ये मामला भेजा गया! वित्त विभाग ने कुछ संशोधनों के बाद करीब 1500 पदों को भरने की मंजूरी दे दी है!
इनमे पंप ऑपरेटर, फिटर सहित अन्य फील्ड के पद शामिल है, अब ये मामला कैबिनेट की अगली मीटिंग में रखा जाएगा और मंजूरी मिले का बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी ! वर्तमान में सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग हिमाचाल प्रदेश में हजारो कर्मचारियों के पद खाली है!IPH Recruitment 2020
Total Vacancies : 1500
Name of Posts :Pump Operator, fitter, Water Guard, Other field Worker
कर्मचारियों के हजारो पद खाली होने के कारण ही पूर्व कांग्रेस सरकार में भी कई पेयजल योजनायें आउटसोर्स करनी पड़ी थी ! वर्तमान सरकार ने भी पहली साल में योजनाओ को पूरा करने के लिए 2000 से ज्यादा लोगो को आउटसोर्स के आधार पर रखा था, लेकिन अब रेगुलर भर्ती का फैसला हो रहा है !
सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग हिमाचाल प्रदेश में होने वाली भर्ती को कौन करेगा इसका फैसला भी कैबिनेट मीटिंग में होगा ! सामान्य प्रक्रिया के अनुसार ये भर्ती कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के कार्यक्षेत्र की है, लेकिन विभाग में एक मत ये भी है की यदि आयोग को भर्ती दी तो इसमें समय बहुत लगेगा और जल जीवन मिशन की डेडलाइन मैच नही होगी
जबकि दूसरा तर्क यह है की चयन आयोग से भर्ती ना करवाकर विभाग को सीधे दी तो कोई विवाद होने का खतरा है! सरकार पहले ही पुलिस भर्ती और पटवारी भर्ती में अपनी फजीहत करवा चुकी है!
0 Comments