IPH विभाग हिमाचल प्रदेश में 23000 पदों पर भर्ती IPH Recruitment 2020 HP-हिमाचल प्रदेश जल शक्ति (IPH) विभाग में योग्यता के आधार पर होगी 23000 पदों पर भर्ती
IPH विभाग हिमाचल प्रदेश में भर्ती IPH Recruitment 2020 HP-योग्यता के आधार पर होगी 23000 पदों पर भर्ती. हिमाचल प्रदेश जल शक्ति (IPH) विभाग में आउटसोर्सिंग को सरकार पूरी तरह से बंद करने जा रही है, जल्दी ही इस पर फैसला होगा! चूँकि अब विभाग का स्वरूप बदल दिया गया है, लिहाजा यंहा कर्मचारियों की आउटसोर्सिंग पर भर्ती के साथ पेयजल व सिंचाई स्कीमो को ठेके पर भी नही दिया जायेगा!
नई भर्ती में आउटसोर्स कर्मचारियों को प्राथमिकता :- हिमाचल प्रदेश जल शक्ति (IPH) विभाग में तैनात कर्मियों को सरकारी जल शक्ति विभाग में ही समाहित करने की सोच रही है, जिसे लेकर बजट में घोषणा की जा सकती है, इसके लिए विभाग विशेष निति बनाएगा, जिसके तहत कर्मचारियों को कमेटी के समक्ष साक्षात्कार देना होगा ! साक्षात्कार के बाद इन्हें हिमाचल प्रदेश जल शक्ति (IPH) विभाग में खाली पदों पर समाहित किया जाएगा !
हिमाचल प्रदेश में विभिन्न विभागों में करीब 13,000 आउटसोर्स कर्मचारी है हिमाचल प्रदेश जल शक्ति (IPH) विभाग में 2300 से अधिक आउटसोर्स कर्मचारी सेवायें दे रहे है, इसके आलावा विभाग ने बीते सालो में छोटी व बड़ी करीब 300 पेयजल योजनाओ को रखरखाव व संचालन के लिए आउटसोर्स किया हुआ है!IPH Recruitment 2020 HP
हिमाचल प्रदेश जल शक्ति (IPH) मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया की विभाग में आउटसोर्स पर तैनात कर्मचारियों के समायोजन से पहले उन्हें कमेटी के समक्ष साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना पड़ेगा, हिमाचल प्रदेश जल शक्ति (IPH) में करीब 23000 पद खाली है इन पदों पर शैक्षणिक योग्यता के अनुसार कर्मचारियों की भर्ती होगी
0 Comments