Dear Aspirants,

विवादों से घिरी हुई हिमाचल प्रदेश पटवारी भर्ती मामले में हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने सीबीआई जाँच के आदेश दिए है ! इस मामले में आज (08-01-2020) हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश सरकार से की हिमाचल प्रदेश पटवारी भर्ती मामले की जाँच सीबीआई से करवाई जाये!



हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायलय ने यह भी कहा की इस भर्ती से जुडी सारी जाँच प्रक्रिया अप्रैल तक पूरी हो जानी चाहिए! जैसा की आप सभी जानते है की बीते साल 17 नवम्बर को ली गयी लिखित परीक्षा में पूछे 100 प्रश्नों में 43 एसे प्रश्न थे, जो हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की जेबीटी विषय की शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) में भी आये थे! परीक्षा में 43 प्रश्न टेट परीक्षा से जुड़े पूछे जाने पर सवाल उठे थे!



करीब 100 अभ्यर्थी परीक्षा नही दे पाए थे, क्यूंकि इनके परीक्षा केन्द्रों के नामो में गडबडी थी! यंहा तक की OMR शीट भी फाड़ दी गयी थी! इसी परीक्षा देने से वंचित रहे कुछ अभ्यर्थियों ने पूर्व डिप्टी एडवोकेट जनरल विनय शर्मा के जरिये हिमाचल हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी! कोर्ट ने आज सुनवाई के दौरान इसे गम्भीर मामला मानते हुए सारे प्रकरण की सरकार को सीबीआई से जाँच करवाने के आदेश दिए है! 



इससे पहले कोर्ट ने सरकार से इस मामले में एफिडेविट माँगा था और सरकार ने कोर्ट में दिए अपने एफिडेविट में माना था की पटवारी परीक्षा में 43 सवाल टेट परीक्षा से पूछे गये थे