Dear Aspirants,

हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरी का मौका, स्वास्थ्य विभाग में भरे जाएंगे 674 पद, अधिसूचना जारी HP Health Department Recruitment 2020.हिमाचल सरकार स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सा प्रयोगशाला तकनीशियन के 674 पद भरने जा रही है।


इन पदों को कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की ओर से भरा जाएगा। सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। मंत्रिमंडल की बैठक से पहले इन पदों को भरने की मंजूरी मिल चुकी है। हिमाचल के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में इनकी तैनाती की जानी है।

Total Vacancies : 674 Posts

Name of Post : प्रयोगशाला तकनीशियन ग्रेड-दो

Qualification : 12th in Science Subject

यंहा पढ़े:-IGMC शिमला में डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती

Age Limit

Minimum Age : 18 Years

Maximum Age : 45 Years



विभाग में चिकित्सा प्रयोगशाला तकनीशियन ग्रेड-दो के पद भरे जाने हैं। अधिसूचना के अनुसार अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान विषय पर जमा दो और सह चिकित्सा परिषद में पंजीकृत होना अनिवार्य है। आयु 28 से 45 वर्ष होनी चाहिए। 

अधिसूचना के अनुसार लिखित परीक्षा 85 अंकों की होगी। 15 अंकों की मूल्यांकन परीक्षा होगी। पदों की भर्ती का मामला आयोग को भेजा जा रहा है। 




सरकारी नौकरियों की जानकारी के लिए हमें फॉलो करे 

Facebook Page:- Click Here 

WhatsApp Group:- Click Here

Telegram Group:- Click Here

Our website:- Click Here

Instagram:- Click Here

Blog channel:- Click Here