HP Govt Jobs 2020-हिमाचल प्रदेश के विभिन्न पटवार सर्कल में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती-HP Revenue Department Recruitment 2020. ननखड़ी तहसील के तहत आने वाले पटवार वृत्त शोली में राजस्व विभाग का अंशकालिन कर्मचारी का एक पद भरा जाना है, आवेदक अपना आवेदन सादे कागज पर और साथ में सम्बन्धित दस्तावेजो सहित उप-मंडलाधिकारी रामपुर के कार्यलय में भेज सकते है
उप-मंडलाधिकारी घुमारवी के अधीन, तहसील घुमारवीं व उप-तहसील भराडी के विभिन्न पटवार वृतो में अंशकालीन/चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के पदों पर भर्ती हो रही है , योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन जरुर करे!
How to Apply : आवेदक अपना आवेदन सादे कागज पर और साथ में सम्बन्धित दस्तावेजो सहित उप-मंडलाधिकारी रामपुर (शिमला) और उप-मंडलाधिकारी घुमारवी (बिलासपुर के कार्यलय में भेज सकते है
0 Comments