3. हिमाचल प्रदेश में 20 पदों पर भर्ती, इस दिन यंहा होंगे साक्षात्कार
हिमाचल प्रदेश के युवाओ के लिए नौकरी का शानदार अवसर मैसर्ज ग्लेसियन एडवेन्चर्ज प्राईवेट लिमिटेट मनाली जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश में टैली सेल्ज एग्जिक्यूटिव ( Tally Sales Executive) के पद भर रही है। जिसके सा़क्षात्कार ( interview) तीन फरवरी को होंगे।
यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी कुल्लू ने दी है। उन्होंने बताया कि मैसर्ज ग्लेसियन एडवेन्चर्ज प्राईवेट लिमिटेट मनाली द्वारा टैली सेल्ज एग्जिक्यूटिव के 20 पद भरे जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इसके लिए 18 से 28 वर्ष आयुसीमा के स्नातक तथा पर्यटन व आतिथ्य सत्कार में डिग्री प्राप्त युवा इन साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। यह साक्षात्कार जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू में 3 फरवरी को सुबह 11 बजे लिए जाएंगे।
उम्मीदवारों को साक्षात्कार के दौरान अपने साथ शैक्षणिक योग्यता व आयु दर्शाता प्रमाण पत्र अपने साथ लाने होंगे।
4. हिमाचल प्रदेश में टीजीटी/पीजीटी/अकाउंटेंट/क्लर्क/PRT/ड्राईवर सहित 39 पदों पर भर्ती
0 Comments