Dear Aspirants,

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में शिक्षकों की बंपर भर्तियां हो रही हैं। नए साल में विवि को करीब 305 नए शिक्षक मिलने वाले हैं। इसके लिए अभ्यर्थी 1 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसकी अंतिम तिथि 30 जनवरी है। इसमें प्रोफेसर के 21, निदेशक के 7, विवि में एसोसिएट प्रो के 52, इक्डोल में 26, इवनिंग स्टडीज में 2, विवि रिजनल सेंटर धर्मशाला में 1 पद भरा जाएगा।



विवि रिजनल सेंटर धर्मशाला में प्रधानाचार्य का एक पद भी भरा जाएगा। इसके अलावा विवि के तहत एचपीयू में असिस्टेंट प्रो के 55, इक्डोल में असिस्टेंट प्रोफेसर के 18, इवनिंग कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के 18, रिजनल सेंटर धर्मशाला में असिस्टेंट प्रोफेसर के 31, कॉलेज ऑफ  बिजनेस स्टडीज एवालॉज में 11 पद भरे जाएंगे। 



इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी में 50, लीगल स्डटीज में 8 और फिजिकल एजुकेशन एंड यूथ प्रोग्राम में 4 पद भरे जाएंगे। आवेदन करने के लिए जनरल वर्ग में दो हजार, जबकि अन्य वर्गों के लिए 1 हजार और एक्स सर्विसमैन से कोई फीस चार्ज नहीं होगी। यूजीसी नॉर्म्स के तहत यह भर्तियां करवाई जाएंगी।



विवि के तहत की जाने वाली सभी भर्तियों के लिए गरीब परिवार के आवेदकों को 10 फीसदी कोटा मिलेगा। इससे गरीब परिवारों से संबंध रखने वाले आवेदकों  को काफी राहत मिलेगी।