Dear Aspirants,
अगर आप जिला कुल्लू में रोजगार पाने की इच्छुक है तो ये खबर आप के काम की हो सकती है। जिला रोजगार अधिकारी कुल्लू के अनुसार मैसर्ज एशिया ट्रिप हॉलीडेज (M/s Asia Trip Holidays) को 20 महिला टूअर डिजाइनरों (Women Tour Designers) की आवश्यकता है। इसके लिए 20 से 28 वर्ष आयु की महिला उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता स्नातक स्तर की होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें:
इसके लिए प्रतिमाह 8,000 रुपए तथा 10 प्रतिशत सेल इन्सेटिव प्रदान किया जाएगा। टूअर डिजाइनर के पदों के लिए नियोक्ता द्वारा साक्षात्कार जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू में 31 जनवरी, 2020 को प्रातः 10.30 बजे किया जाएगा। उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता तथा आयु के लिए 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा


0 Comments