हिमाचल प्रदेश वन विभाग में वन रक्षको के 113 नही 153 पदों पर होगी भर्ती, नये सिरे से सभी को करना सभी को आवेदन Hp forest guard recruitment 2020. हिमाचल प्रदेश वन विभाग में भरे जाने वाले फारेस्ट गार्ड के लिए अब फिर से आवेदन करना होगा! हालाँकि पिछले साल अक्टूबर माह में भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी, लेकिन प्रदेश सरकार ने गैर हिमाचली उम्मीदवारों के लिए नियमो में संशोधन किया था!
Hp forest guard recruitment 2020 वर्तमान में वन विभाग में फारेस्ट गार्ड के 40 और पद खाली हो गये है इन पदों को भरने का प्रस्ताव कैबिनेट में जाएगा इन पदों को विलंब से भरे जाने की स्तिथि में लम्बित 113 पदों को पहले भरे जाने की प्रकिया शुरू होगी ! अनुमान है कि 15 अप्रैल 2020 के बाद जारी होगा भर्ती से सम्बंधित विज्ञापन
Selection process will comprise physical efficiency test and written test. Physical efficiency test will comprise Run of 100 meters & 800 meters and High Jump & Long Jump. Candidates who got qualified in physical efficiency test will called for written examination. Written examination will contain 85 questions with 75 minutes duration.Hp forest guard recruitment 2020
प्राप्त जानकारी के अनुसार फारेस्ट गार्ड के पदों को भरने के लिए वन विभाग जल्द ही विज्ञापन सहित पूरा शेड्यूल जारी करेगा ! ऐसी स्तिथि में फारेस्ट गार्ड के पद के लिए आपको फिर से आवेदन करना होगा अगर आपने पहले आवेदन किया है तो भी आपको दोबारा आवेदन करने होगा !
0 Comments