प्रेंटिस ऑपरेटर के 100 पद भरने के लिए निजी कंपनी जिला रोजगार कार्यालय ऊना में 28 जनवरी को सुबह 11 बजे साक्षात्कार लेगी। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि महावीर स्पिनिंग मिल्ज, टैक्सटाइल डिविजन, साई रोड बद्दी ने अप्रेंटिस ऑपरेटर के 100 पद अधिसूचित किए हैं। इनमें वीवर, फैब्रिक, चीकर व रिवाइडर के पद शामिल हैं। साक्षात्कार के लिए 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग की महिला आवेदक पात्र होंगी।
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं अथवा दस जमा दो पास रखी गई है। चयनित आवेदकों को कंपनी प्रतिमाह 6500 रुपये तथा 800 रुपये उपस्थिति भत्ता देगी। साक्षात्कार के लिए आवेदक को योग्यता, जन्मतिथि प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड, आधार कार्ड नंबर व पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाने होंगे। किसी भी प्रकार का यात्रा अथवा दैनिक भत्ता देय नहीं होगा।
0 Comments