Dear Aspirants,

हिमाचल कैबिनेट ने गुरुवार को हुई बैठक में कांगड़ा जिले के सुलह में बहुतकनीकी कॉलेज खोलने को मंजूरी दी। इसके अलावा धौलाकुआं में बन रहे आईआईएम के लिए भी केंद्र के नाम जमीन का स्थानांतरण करने का फैसला लिया गया है।



यह जमीन लगभग 1000 बीघा है। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में चुनाव आयोग को 11 पद भरने की स्वीकृति प्रदान की गई। तपोवन विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद में मारे गए लोगों के आश्रितों को भी करुणामूलक आधार पर नौकरी देने का फैसला लिया गया।



सरकार के इस फैसले से हिमाचल के कई परिवारों को राहत मिलेगी। इसके अलावा कैबिनेट ने जिला बिलासपुर के घुमारवीं में आपदा के चलते गांव में हुई क्षतिपूर्ति का भी फैसला लिया है।



इसमें कई लोगों के मकान ध्वस्त हो गए थे। सरकार ने इन लोगों को घर बनाने के लिए दो-दो बिस्वा जमीन देने का फैसला लिया है। 

महालेखा परीक्षक प्रतिवेदन सदन में रखने को मंजूरी
कैबिनेट ने भारत नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक वर्ष 2017-18 के प्रतिवेदन को विधानसभा के पटल में रखने को भी मंजूरी दी है।