Dear Aspirants,
हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरियां
1.हिमाचल प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ और सहायिकाओ के पदों पर भर्ती
2.इंडियन आयल कारपोरेशन ,हिमाचल प्रदेश में विभिन्न पदों पर भर्ती
3.महिला एवं बाल विकास निदेशालय, हिमाचल प्रदेश में Peon के पद पर भर्ती
4.DC Shimla Recruitment for the post of Peon
5.हिमाचल प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग में 19 पदों पर भर्ती
6.Himachal Pradesh Subordinate Allied Services/ Posts (Class-III, Non Gazetted) Recruitment 2020
हिमाचल प्रदेश में प्राइवेट नौकरियां
1.हिमाचल प्रदेश में निजी कंपनियों ने खोले रोजगार के द्वार, भरे जाएंगे दो हजार से ज्यादा पद
Central Govt Job
1. DRDO Recruitment for the post of MTS
रोजगार समाचार विस्तार से
1.हिमाचल प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ और सहायिकाओ के पदों पर भर्ती
बाल विकास परियोजना अधिकारी ऊना के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ व सहायिकाओ के रिक्त पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है! विकास अधिकारी ऊना ने बताया की इन पदों के लिए सादे कागज पर आवेदन किये जा सकते है!
Total Vacancies : 16 Posts
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता : 05 पद
Qualification : 10+2
Salary : Rs.6300/-
आंगनबाड़ी सहायिका : 11 पद
Qualification : 8th
Salary : Rs.3200/-
Age Limit
Minimum Age : 21 Years
Maximum Age : 45 Years
Important Date
Last date to Apply : 11/01/2020
2.इंडियन आयल कारपोरेशन ,हिमाचल प्रदेश में विभिन्न पदों पर भर्ती
Total Vacancies for Himachal Pradesh : 08 Posts
Accountant : 02 Posts
Qualification : Regular Full Time Graduate in any discipline with minimum 50% marks (45% for reserved)
No. of Posts (Mechanical, Electrical, Instrumentation, Civil, Electrical & Electronics & Electronics) : 03 Posts
No. of Posts (Fitter, Electrician, Electronics Mechanic, Instrument Mechanic & Machinist) : 03 Posts
Age Limit
Minimum Age : 18 Years
Maximum Age : 24 Years
Important Dates
Starting Date to Apply Online 26 Dec 2019
Closing Date to Apply Online 22 Jan 2020
Tentative Date for Download of Admit Card by Candidates 28 Jan 2020
Tentative Date of Written Test 02 Feb 2020
3.महिला एवं बाल विकास निदेशालय, हिमाचल प्रदेश में Peon के पद पर भर्ती
Total Vacancies : 01 Post
Name of Post : Peon
Salary : Rs.250/- Per day
Qualification : 10th Pass
Age Limit
Minimum Age : 18 Years
Maximum Age : 45 Years
Important Date
Last date : 04/01/2020
Saksham Gudiya Board, Himachal Pradesh, Directorate of Women and child development, Cedar home, Brent wood estate, Himland Shimla-171001
4.DC Shimla Recruitment for the post of Peon
Name of Post : Peon
Salary : Rs.250/- Per day
Qualification : 10th Pass
Age Limit
Minimum Age : 18 Years
Maximum Age : 45 Years
Important Date
Last date : 05/01/2020
post of peon purely on daily wages basis in the office of the Divisional Commissioner, Shimla Division Shimla-2 Himachal Pradesh.
5.हिमाचल प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग में 19 पदों पर भर्ती
Total Vacancies : 19
Department of Medical Education, H.P. SLBS Government Medical College, Mandi, H.P.
Name of the Post : Assistant Professor
Pay Band and Grade Pay= ` 37400-67000/-+`8900/-Grade Pay
AGE: 45 years and below.
Important Date
Last date : 16/01/2020
6.Himachal Pradesh Subordinate Allied Services/ Posts (Class-III, Non Gazetted) Recruitment 2020
Total Vacancies : 74 Posts
Inspector/Inspector (Audit) Cooperative Societies : 43 Posts
Election Kanungo (Contract basis) : 20 Posts
Extension Officer (Contract basis) : 09 Posts
Panchayat Inspector (Contract basis) : 02 Posts
Important Date
Last date to Apply :15/01/2020
AGE: - Between 18 years and 45 years. a. Age of a candidate shall be reckoned as on 01-01-2019.
हिमाचल प्रदेश में प्राइवेट नौकरियां
1.हिमाचल प्रदेश में निजी कंपनियों ने खोले रोजगार के द्वार, भरे जाएंगे दो हजार से ज्यादा पद
निजी कंपनियों ने युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खोल दिए हैं। हिमाचल के बिलासपुर में चार जनवरी को रोजगार मेला लगेगा। आठवीं पास से लेकर आईटीआई डिप्लोमा और डिग्रीधारकों को नौकरी का मौका मिलेगा। 25 कंपनियां कैंपस इंटरव्यू के लिए आ रही हैं। आईटीआई बिलासपुर में रोजगार मेला लगेगा।
इस दौरान दो हजार पदों को भरा जाना है। सुबह नौ बजे अभ्यर्थियों को संबंधित दस्तावेजों के साथ आईटीआई बिलासपुर पहुंचना होगा। कार्यकारी जिला रोजगार अधिकारी राजेश मेहता ने बताया कि श्रम और रोजगार विभाग की ओर से चार जनवरी को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर में सुबह 9 बजे रोजगार मेला लगाया जाएगा।
रोजगार मेले में 8वीं, 10वीं, 12वीं, आईटीआई डिप्लोमा तथा डिग्री धारकों के लगभग दो हजार पदों के लिए 25 कंपनियां साक्षात्कार लेंगी। उन्होंने बताया कि चयनित आवेदकों को मौके पर ही नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
इच्छुक आवेदक मूल दस्तावेजों और उनकी प्रतिलिपियां, रोजगार प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज के फोटो के साथ आईटीआई बिलासपुर में चार जनवरी को सुबह 9 बजे पहुंचकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। आवेदक अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुरके दूरभाष नंबर 01978-222540 पर संपर्क कर सकते हैं।
इच्छुक आवेदक मूल दस्तावेजों और उनकी प्रतिलिपियां, रोजगार प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज के फोटो के साथ आईटीआई बिलासपुर में चार जनवरी को सुबह 9 बजे पहुंचकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। आवेदक अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुरके दूरभाष नंबर 01978-222540 पर संपर्क कर सकते हैं।
Central Govt Job
1. DRDO Recruitment for the post of MTS
Total Vacancies : 1817 Posts
Name of Post : MTS
General : 849 Posts
EWS : 188 Posts
OBC : 503 Posts
SC : 163 Posts
ST : 114 Posts
Age Limit as on 23/01/2020
Minimum Age : 18 Years.
Maximum Age : 25 Years
Age Relaxation Extra as per Rules
0 Comments