मैसर्ज सनराईसस प्लेसमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड गुडगाँव नीम प्रशिक्षु के 25० पदों के लिए इंटरव्यू लेगी, साक्षात्कार श्रम एवं रोजगार कार्यलय धर्मशाला में 28 दिसंबर को सुबह 10 बजे होंगे ! क्षेत्रीय रोजगार अचिकारी शम्मी शर्मा ने बताया की इच्छुक अभ्यर्थी लड़का या लडकी इंटरव्यू के लिए धर्मशाला आ सकते है!
अगर योग्यता की बात की जाए तो आप 12वीं पास , आईटीआई , बीटेक ( मेकेनिकल,इलेक्ट्रिकल ) होने चाहिए और आपकी आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए
पात्र अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक व एनी मूल दस्तावेजो की दो प्रतिलिपियाँ व पासपोर्ट फोटोग्राफ सहित आयोजन स्थल पर उपस्तिथ होकर इंटरव्यू में भाग ले सकते है, उन्होंने बतया की साक्षात्कार क लिए कोई भी यात्रा भत्ता नही दिया जाएगा
चयनित युवाओ को आठ हजार से लेकर बारह हजार रूपये वेतन दिया जायेगा अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01244066088, 9899189124 तथा कार्यालय दूरभाष नंबर 01892-224492 पर सम्पर्क कर सकते है !
0 Comments