राज्य बिजली बोर्ड में टी-मेट के 300 और पद भरे जायेंगे यंहा पर 1200 पद भरे जाने को पहले ही मंजूरी मिल चुकी थी, जिसे बढ़ा कर अब 1500 पद भरे जायेंगे! सर्विस कमेटी की बैठक में राज्य बिजली बोर्ड ने इसे मंजूरी दे दी है , जिसका प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है!
सूत्रों के अनुसार बिजली बोर्ड में विभिन्न श्रेणियो के दो हजार पद भरे जाने है जिसमे टी-मेट के 1200 पद शामिल है, शेष अन्य श्रेणियो के पद है, जिनमे तकनीकी कर्मचारियों की संख्या अधिक है!
अभी तक इन पदों को भरने का कोई प्रयास नही हो सका था क्यूंकि सर्विस कमेटी की बैठक लम्बे समय से नही हो रही थी, अब इस बैठक के होने से जंहा पुराने पदों घोषित पदों को भरने का रास्ता साफ़ हो गया, वंही नये पदों को भरने को भी मंजूरी मिल गयी है
1 Comments
Junior. Electrical ki kab ayegi date
ReplyDelete