Dear Aspirants,

आईटीआई मंडी में 28 दिसंबर को केवल महिलाओं के लिए आरक्षित 100 पदों पर भर्ती की जाएगी। आईटीआई मंडी के प्रधानाचार्य शिवेंद्र डोगर ने बताया कि शनिवार को नीमराना राजस्थान की टाकाहाका कंपनी कैंपस इंटरव्यू लेगी।


कोपा, इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, डीजल मेकेनिक, टर्नर, फिटर के 100 पदों को भरा जाएगा। अभ्यर्थी की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जमा दो पास और आईटीआई कोर्स होना चाहिए। 

उन्होंने बताया कि डिप्लोमा इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार नहीं होगा। अभ्यर्थी की ऊंचाई 5 फुट 2 इंच होनी चाहिए और अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य है। साक्षात्कार में चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी की ओर से 12200 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। एक साल के लिए हॉस्टल और ट्रांसपोर्ट कीसुविधा भी मिलेगी।


 प्लेसमेंट सेल अधिकारी लता देवी ने बताया कि अभ्यर्थी साक्षात्कार के दौरान दसवीं, 12वीं का सर्टिफिकेट, आईटीआई कोर्स का सर्टिफिकेट, चरित्र प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज दो फोटोग्राफ साथ लाएं। इसके साथ रोजगार कार्यालय का पंजीकरण संख्या पत्र भी साथ होना चाहिए।