Dear Aspirants,

Himachal Pradesh Govt Jobs 2019.हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी है।  भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड ने चौथी-10वीं और 12वीं पास के लिए ग्रुप 3 और ग्रुप 4 के पदों जैसे फायरमैन, सर्वेयर, टर्नर, सीवरमैन, बोटमैन, शिफ्ट अटेंडेंट, ओटीए (ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट), फिजियोथेरेपिस्ट, फार्मासिस्ट और मरीन फिटर ग्रेड 1 की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी 30 दिसंबर 2019 तक इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं



Total Vacancies : 45 Posts

फायरमैन – 15
सर्वेयर – 3
टर्नर -1
सीवरमैन – 12
बोटमैन – 2
शिफ्ट अटेंडेंट – 7
ओटीए (ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट) – 1
फिजियोथेरेपिस्ट – 1
फार्मासिस्ट – 2
मरीन फिटर ग्रेड 1 – 1



Important Date

ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन (फिलिंग ऑफ़ एप्लीकेशन फॉर्म) के स्टेप-1 को कम्प्लीट करने की अंतिम तिथि – 30 दिसंबर 2019

आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 01 जनवरी 2020

ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन के स्टेप-2 को पूरा करने की और रजिस्ट्रेशन के समापन (एडिटिंग/और आवेदन पत्र में परिवर्तन) की अंतिम तिथि – 01 जनवरी 2020




शैक्षणिक योग्यता और अनुभव:

फायरमैन – स्टेट गवर्मेंट /सेंट्रल गवर्मेंट के द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से मैट्रिक या 10 +2 या ग्रेजुएट के साथ एलेमेंट्री फायर फाइटिंग में बेसिक कोर्स। अधिमानतः सैनिकों को डेमोबिलाईज्ड होना चाहिए या 30 वर्ष से कम आयु के अन्य सक्षम शरीर वाले व्यक्ति जो फायर ब्रिगेड कर्मियों के कठोर कर्तव्यों से गुजरने के लिए काफी फिट हैं, तथा हैवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस रखते हैं।

सर्वेयर – मैट्रिकुलेशन के साथ सर्वेयर ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट और ट्रेड में 2 साल का अनुभव।

टर्नर- मैट्रिकुलेशन या मिडिल उत्तीर्ण के साथ टर्नर ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट और ट्रेड में 2 साल का अनुभव या मिडिल उत्तीर्ण और ट्रेड में 3 साल का अनुभव या पढ़ने और लिखने के ज्ञान के साथ ट्रेड में 6 साल का अनुभव।




सीवरमैन – चौथी कक्षा उत्तीर्ण तथा शारीरिक और मानसिक रूप से सतर्क।


बोटमैन – चौथी कक्षा उत्तीर्ण तथा शारीरिक और मानसिक रूप से सतर्क।


शिफ्ट अटेंडेंट – 4 वीं कक्षा उत्तीर्ण तथा शारीरिक रूप से सचेत और मानसिक रूप से सतर्क।


ओटीए (ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट)-फिजिक्स और केमिस्ट्री के साथ मैट्रिक या इसकी समकक्ष योग्यता और रेकॉगनाईज्ड अस्पताल से ऑपरेशन थिएटर तकनीक में एक साल का प्रशिक्षण।



आयु सीमा:फायरमैन – 18 से 30 वर्ष
मरीन फिटर ग्रेड 1 – 18 से 35 वर्ष
अन्य – 18 से 37 वर्ष

कैसे करें अप्लाई: सभी प्रकार से पूरा भरा हुआ ऑन लाइन आवेदन पत्र की प्रति ‘ऑफिस ऑफ़ मेम्बर सेक्रेटरी /सेंट्रलाइज्ड स्टाफ सेलेक्शन कमिटी, बीबीएमबी, प्लॉट नंबर 6 बी, मध्य मार्ग, सेक्टर-198, चंडीगढ़-160019’ पर या 30 दिसंबर 2019 (शाम 4 बजे से पहले) तक कार्यालय पहुंच जाना चाहिए।



डायरेक्ट अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें