Dear Aspirants,
नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओ के लिए खुशखबरी है! राज्य सरकार ने वन विभाग में फोरेस्ट गार्ड के 113 पदों को भरने की मंजूरी दे दी है! सरकार ने विभाग को जल्द इनकी भर्ती के लिए पद विज्ञापित करने को कह दिया है! इनकी भर्ती से पहले आरक्षण रोस्टर भी तय कर लिया गया है! फोरेस्ट गार्ड की भर्ती वन रक्षको की कमी लगभग समाप्त हो जाएगी, क्यूंकि हाल ही में वन विभाग में 123 फोरेस्ट गार्ड को तैनाती दी गयी!
0 Comments