राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत गोपालपुर पंचायत में आशा वर्कर के खाली पड़े एक पद को भरने के लिए 20 अगस्त को प्रातः 11 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपालपुर में खंड स्तरीय चयन कमेटी द्वारा पात्र उम्मीदवारों के साक्षात्कार लिए जाएंगे खंड चिकित्सा अधिकारी बलद्वाड़ा डॉ. केके शर्मा ने बताया इस पद कीउम्मीदवारउसी पंचायत व गांव की स्थानीय निवासी होनी चाहिए। प्रार्थी शादीशुदा, विधवा या तलाक शुदा हो तथा आयु 25 से 45 वर्ष होनी चाहिए। प्रार्थीकम से कम आठवीं पास हो।
उन्होंने बताया एससी, एसटी, BPLसे सम्बन्धित उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी। यदि संबंधित पंचायत में कोई महिला समस्त औपचारिकताएं पूर्ण न करती हो तो शैक्षणिक योग्यता में छूट प्रदान की जा सकती है। इस सन्दर्भ में किसी भी प्रकार की सूचना खंड चिकित्सा अधिकारी बलद्वाडा के कार्यालय दूरभाष 258053 पर सम्पर्क स्थापित कर प्राप्त की जा सकती है।
Jai Public Sr. Sec. School Banuri Tehsil Palampur Distt Kangra HP
Total Vacancies : 08
DAV Sr. Sec. Public School Dehra Gopipur Distt Kangra HP
0 Comments