स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ऊना जिला ऊना हिमाचल प्रदेश में शहरी ग्रामीण आशा कार्यकर्ता पदों की नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है ! शहरी ग्रामीण आशा कार्यकर्ता पदों की नियुक्ति हेतु खण्ड स्तर पर खंड चिकित्सा अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है !
कुल पद : 09
अम्ब खंड की पंचायतो में कुल पद: 04 पद
लोहार अप्पर : 01 पद
मुबारकपुर : 01 पद
नारी बाबा डेरा : 01 पद
कुरिआला : 01 पद
हरोली खंड की पंचायतो में कुल पद : 04 पद
MC ऊना वार्ड-1 : 1 पद
बिनेवल : 01 पद
अजौली : 01 पद
कुतार खुर्द : 01 पद
थाना कलां खंड की पंचायतो में कुल पद : 01 पद
चंगर : 01 पद
योग्यता
10th पास
प्रार्थी उसी वार्ड की स्थायी निवासी होनी चाहिए जिस वार्ड के लिए आवेदन करना चाहती है
Age Limit Minimum Age : 25 Years Maximum Age : 45 Years
0 Comments