वन विभाग में 123 वन रक्षको की भर्ती के लिए वन विभाग ने नया कैलंडर जारी कर दिया है हालाँकि भर्ती प्रक्रिया चुनाव से पहले शुरू हो चुकी थी, लेकिन आचार संहिता के कारण बीच में ही प्रकिया रोकनी पड़ी ! अब वन विभाग में भरे जाने वाले 123 वन रक्षको की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी !सभी आवेदकों को 28 और 29 मई से पत्र जारी कर दिए जायेंगे!
0 Comments