हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग में शिक्षकों के 1901 पदों बम्पर भर्ती, हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलो को दो महीने में शास्त्री,भाषा अध्यापक समेत 1901 नये शिक्षक मिलेंगे
हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग शिक्षको के 1901 रिक्त पदों को जल्दी भरने वाला है , और इसके लिए भर्ती प्रकिया भी तेज कर दी है शिक्षकों के इन रिक्त पदों को बैच वाइज और कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से भरा जायेंगे !आपको ज्ञात होगा की हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायलय ने सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने के आदेश दिए थे !
शिक्षको के कुल रिक्त पद : 1901 पद
टीजीटी पद : 1171 पद एक्स सर्विस मैंन सेल , स्पोर्ट्स सेल , दिव्यांग सेल के लिए पद : 234 पद और 496 पदों पर बैच वाइज काउंसलिंग पूरी चुकी है, जिन्हें कुछ दिनों में नियुक्ति पत्र जारी होगा !
भर्ती के बारे ज्यादा जानकारी के लिए वीडियो जरुर देखें
अन्य शिक्षको के पद जिन पर कैबिनेट की मंजूरी मिली है
जेबीटी : 671 पद टीजीटी : 835 पद शास्त्री : 375 पद भाषा अध्यापक : 396 पद
0 Comments