1. भारत और सयुंक्त अरब अमीरात ने मुद्रा स्वैप समझौते पर हस्ताक्षर किये !
दोनों देशो ने अफ्रीका में विकास सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किये !
कुछ महत्वपूर्ण तथ्य सयुंक्त अरब अमीरात के बारे में
राजधानी : अबू धाबी
मुद्रा : सयुंक्त अरब अमीरात दिहरम
राष्ट्रपति : खलीफा बिन जयद अल नह्यान
2. नई दिल्ली में भारत जल प्रभाव शिखर सम्मेलन- 2018 का आयोजन किया गया !
केंद्रीय जल संसाधन , नदी विकास और गंगा कायाकल्प मंत्री श्री नितिन गडकरी ने भारत जल प्रभाव शिखर सम्मेलन 2018 का उद्घाटन किया ! दिल्ली में इस सम्मेलन का आयोजन स्वच्छ गंगा के राष्ट्रीय मिशन (NMCG) और गंगा नदी बेसिन प्रबंधन और अध्ययन केंद्र (cGanga) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया !
3. द्विपक्षीय वायु अभ्यास शिन्यु मैत्री - 18 का आयोजन आगरा में किया गया
ए . एफ. आगरा में भारतीय वायुसेना ने जापानी सेल्फ डिफेन्स फ़ोर्स के साथ द्विपक्षीय वायु अभ्यास शिन्यू मैत्री -18 आगरा में आयोजित किया गया !
4. पहला भारत - एशियन इनोटेक शिखर सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में किया गया
पहला भारत-एशियान इनोटेक शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया गया ! यह विज्ञान और प्रोद्योगिगी विभाग और विदेश मामलो के मंत्रालय के सहयोग से फेडरेशन ऑफ इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) द्वारा आयोजित किया गया था !
5. भारत के सबसे भारी उपग्रह GSET-11 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया
भारत का सबसे भारी, सबसे बड़ा और सबसे शक्तिशाली उपग्रह GSAT-11 फ्रेंच गुयाना से एरियानेस स्पेस रॉकेट द्वारा सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया है. कुरौ में एरियान लॉन्च कॉम्प्लेक्स से उड़ान भरने वाले, एरियान-5 व्हीकल ने GSAT-11 को कक्षा में लगभग 33 मिनट तक बाद एक त्रुटिरहित उड़ान में छोड़ा गया.
6. भारतीय स्टेट बैंक ने स्वप्रा बरमन को YONO के लिए ब्रांड एम्बेसडर चुना
भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी डिजिटल एप्प YONO के लिए एशिया खेलो की स्वर्ण पदक विजेता स्वप्रा बरमन को ब्रांड एम्बेसडर के रूप में शामिल किया
7. सलमान खान फ़ोर्ब्स की सबसे आमिर सेलिब्रिटी सूची 2018 में शीर्ष पर
2018 फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 100 सूची के अनुसार बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान सबसे अमीर भारतीय सेलिब्रिटी है, वह लगातार तीसरे वर्ष शीर्ष स्थान पर है. शाहरुख खान शीर्ष 10 सूची से बाहर हो गये है. 2018 फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 100 लिस्ट रैंकिंग हस्तियों के मनोरंजन से संबंधित कमाई के अनुमानों पर आधारित हैं.
0 Comments