1. मणिपुर के मुख्यमंत्री को "चैंपियन ऑफ़ चेंज" पुरस्कार से सम्मानित किया गया
उप राष्ट्रपति एम. वेकैया नायडू ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह को "चैंपियन ऑफ़ चेंज" पुरस्कार-2018 से सम्मानित किया ! उन्हें यह पुरस्कार मणिपुर में परिवर्तन लाने में किये गये प्रयासों के लिए दिया गया !
2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 वें अंतराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी और गाजीपुर का दौरा किया इस दौरान उन्होंने गाजीपुर में मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी ! प्रधानमंत्री ने छठे अंतराष्ट्रीय चावल संस्थान का भी उद्घाटन किया !
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल : राम नाईक
सबसे ज्यादा लोक सभा सीटो वाला राज्य : उत्तर प्रदेश
3. POSCO एक्ट 2012 में संशोधन के लिए केन्द्रीय कैबिनेट की मंजूरी
केन्द्रीय मंत्रीमंडल ने यौन अपराधो से बच्चो के संरक्षण ( POSCO ) एक्ट 2012 में संशोधन करने की मंजूरी दे दी है ! नये संशोधन में बच्चो के साथ उत्तेजनातकम यौनाचार करने पर मृत्यु दंड सहित कठोर दंड का प्रावधान है !
भारत के कानून और न्यायमंत्री : रवि शंकर प्रसाद
4. अकेले अंटार्कटिका को पार करने में अमेरिका के कॉलिन ओब्रडी ने सफलता हासिल की सयुंक्त राज्य अमेरिका के एक 33 वर्षीय कॉलिन ओब्रडी बिना किसी सहायता के अंटार्कटिका में एकल ट्रैक पूरा करने वाला पहला व्यक्ति बना !
5. लुका मोड्रित ने जीता बाल्कन एथलीट ऑफ़ द ईयर अवार्ड 2018
क्रोएशिया के कप्तान लुका मोड्रित को बाल्कन ऑफ़ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया
0 Comments