1. उत्तराखंड भारत का ऐसा पहला राज्य बन गया है जो अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत राज्य के सभी निवासियों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवा प्रदान करेगा
उत्तराखंड सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए अटल आयुष्मान योजना को शुरू किया ! इस योजना के तहत उत्तराखंड राज्य का प्रत्येक परिवार 5 लाख रुपए सालाना तक के चिकित्सा उपचार का लाभ उठा सकता है ! अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत राज्य के 23 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा तथा 1350 गंभीर बीमारियों को कवर किया जायेगा ! अटल आयुष्मान योजना के लिए 99 सरकारी और 66 निजी स्वास्थ्य संस्थानों को चिन्हित किया गया है !
त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री है
2. अनुवर्ती समिति की पहली बैठक ईरान में आयोजित की गयी
भारत , ईरान और अफगानिस्तान के बीच त्रिपक्षीय चाबहार समझौते के कार्यन्वित के लिए अनुवर्ती समिति की पहली बैठक बन्दरगाह शहर चाबहार में की गयी है
ईरान की राजधानी : तेहरान ईरान की मुद्रा : ईरानी रियाल
3. लक्ष्मीकान्त और उषा टिमोथी को मोहम्मद रफ़ी पुरस्कार दिया गया
स्वर्गीय संगीतकार लक्ष्मीकांत शांताराम कुडालकर और गायिका उषा टिमोथी को मोहम्मद रफ़ी पुरस्कार प्रदान किया गया !
4. महाराष्ट्र सरकार राज्य के ग्रामीण क्षेत्रो में अटल विहारी वाजपयी इंटरनेशनल स्कूल की स्थापना करेगी
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय अटल विहारी वाजपयी की जयंती पर महाराष्ट्र सरकार राज्य के ग्रामीण क्षेत्रो में अटल विहारी वाजपयी इंटरनेशनल स्कूल की स्थपना करने की घोषणा की !
5. हरियाणा राज्य सरकार ने बाल देखभाल संस्थान का नाम बदलकर जगन्नाथ आश्रम रखा
हरियाणा की मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बाल देखभाल संस्थान का नाम बदलकर जगन्नाथ आश्रम किये जाने की घोषणा की !
6. पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित सुलागिट्टी नरसम्मा का निधन
सामजिक कार्यकर्ता और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित सुलागिट्टी नरसम्मा का बंगलुरु में निधन हो गया , वह 98 वर्ष की थी !
नरसम्मा ने कर्नाटक के पवागडा तालुक के एक दूरदराज के गावं में 15,000 से अधिक शुशुओ की निशुल्क मदद की थी !
0 Comments