Dear Aspirants,
प्रत्येक वर्ष 24 दिसम्बर को भारत में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के रूप में मनाया जाता है ! 24 दिसम्बर 1986 को उपभोक्ता सुरक्षा अधिनियम , को राष्ट्रपति ने मंजूरी दी थी !
भारतीय रिजर्व बैंक ने 6 बड़ी आईटी कंपनियों को पब्लिक क्रेडिट रजिस्ट्री के लिए शोर्ट लिस्ट किया ! भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा शोर्ट लिस्ट की गयी कंपनियां है TCS , विप्रो , IBM इंडिया , कैपजेमिनी टेक्नोलॉजी सर्विसेज इंडिया , दून एंड ब्रेड स्ट्रीट इन्फोर्मेशन सर्विसेज इंडिया , तथा माइंडट्री लिमिटेड !
गूगल ने विश्व भर के 87 समाचार संगठनो को गूगल न्यूज़ इनिशिएटिव फंडिंग के लिए चुना है इनमे से 10 समाचार संगठन भारत के है !
प्रति वर्ष 23 दिसम्बर को भारत में राष्ट्रीय किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है ! यह दिवस भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की याद में मनाया जाता है ! इस दिन को चौधरी चरण सिंह जयंती के रूप में भी मनाया जाता है , क्यूंकि उनका जन्म 23 दिसम्बर 1902 को हुआ था !
0 Comments