Dear Aspirants,
वरिष्ट अधिकारी प्रणब कुमार दास को केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क (CBIC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया !
- भारत और चीन के बीच हैण्ड इन हैण्ड युद्ध अभ्यास का आज समापन हुआ
भारत और चीन के बीच 10 दिसम्बर को शुरू हुए हैण्ड इन हैण्ड युद्ध अभ्यास का समापन हो गया ! इस युद्ध अभ्यास का आयोजन चेंगदू नामक जगह पर किया गया था ! यह युद्ध अभ्यास 10 दिसम्बर 2018 को शुरू हुआ और 23 दिसम्बर 2018 को संपन्न हुआ !
- 15 वां ग्लोबल एस एम आई (SMI) सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया गया
नई दिल्ली में दो दिवसीय ग्लोबल एस एम आई (SMI) के 15 वें संस्करण का आयोजन किया गया ! नई दिल्ली में किये गये इस आयोजन का विषय "Building Partnerships Through Global Value Chains" था !
भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री : सुरेश प्रभु
- भारत और जापान ने ऋण समझोतों के आदान-प्रदान पर हस्ताक्षर किये
भारत और जापान ने भारत के लिए जापान के आधिकारिक विकास सहायता पर ऋण समझौते के आदान-प्रदान पर हस्ताक्षर किये
जापान की राजधानी : टोक्यो
जापान की मुद्रा : जापानी येन
जापान के प्रधानमंत्री : शिंजो अबे
- रीवा गांगुली दास को बांग्लादेश में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया
रीवा गांगुली को हाल ही में बांग्लादेश में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया ! वह उच्चायुक्त के पद पर हर्षवर्धन श्रृंगला का स्थान लेंगी ! हर्ष वर्धन को अमेरिका में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है !
- प्रणब कुमार दास को CBIC का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया
वरिष्ट अधिकारी प्रणब कुमार दास को केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क (CBIC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया !
- मनमोहन सिंह ने "चेंजिंग इंडिया" नामक अपनी पुस्तक का अनावरण किया
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में अपनी पुस्तक "चेंजिंग इंडिया" का अनावरण किया
0 Comments