हिमाचल प्रदेश सरकार की कैबिनेट मीटिंग में हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में 1550 पदों को भरने की मंजूरी दे दी है ! इन में मुख्यतः स्टेनोग्राफर , क्लर्को ,रेडियोलौलिस्ट ,ओटीए , प्रयोगशाला विशेषज्ञ और लैब सहायको के पद होंगे ! इन पदों को भरने के लिए जल्दी ही विज्ञापन जारी किये जायंगे ! चिकित्सको के पद साक्षात्कार के माध्यम से भरे जायेगे और नर्सो के पदों को 50 प्रतिशत बैच वाइज भरा जायेगा ! गैर चिकित्सको के पदों को हिमाचल प्रदेश कर्मचारी आयोग हमीरपुर के मध्यम से भरा जायेगा !
उपरोक्त पदों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी के लिए वीडियो जरुर देखे
कुल पद : 1550
चिकित्सक : 285 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर : 15 पद नर्स :-732 पद रेडियोलौलिस्ट :- 141 पद
ओटीए : 172 पद
प्रयोगशाला विशेषज्ञ : 76 पद
लैब सहायक : 129 पद
क्लर्क और स्टेनोग्राफर के पदों की संख्या का पता विज्ञापन जारी होने का बाद चलेगा !
0 Comments