लम्बे समय से रिक्त चल रहे शिक्षकों के 1374 पदों को हिमाचल सरकार भरने जा रही है ! इसका ऐलान शिक्षा मंत्री श्री सुरेश भारद्वाज ने धर्मशाला में किया ! इन पदों को भरने की प्रकिया शुरू हो गयी है ! हिमाचल सरकार ने 3000 पदों को भरने की मंजूरी दे दी थी और इनमे से 1626 पदों पर भर्ती हो चुकी है और 1374 पदों पर भर्ती की प्रकिया शुरू हो गयी है ! 1374 रिक्त पदों पर बैच वाइज और हिमाचल प्रदेश चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से इन पदों को भरा जायेगा !
कुल पद : 3000 भाषा अध्यापक : 900 पद शास्त्री : 1100 पद कला अध्यापक : 450 पद शारीरिक अध्यापक : 550 पद
उपरोक्त पदों में से 1626 पदों पर भर्ती हो चुकी है , अब सिर्फ बचे हुए 1374 पदों पर भर्ती होगी!
0 Comments