1. दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा होंगे गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्यतिथि!
26 जनवरी 2019 को भारत के गणतंत्र दिवस समारोह
में दक्षिण अफ्रीका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति श्री सिरिल रामफोसा मुख्यतिथि
होंगे ! जैकब जुमा के इस्तीफे के बाद 65 वर्षीय सिरल रामफोसा ने इस वर्ष फरवरी में
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति के रूप में शपत ली थी !
दक्षिण अफ्रीका के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य
राजधानी : केप टाउन ( लेजिस्लेटिव )
प्रिटोरिया ( कार्यपालिका )
ब्लोमफांटेन ( न्यायिक )
मुद्रा : दक्षिण अफ्रीकन रैंड
2. अंतराष्ट्रीय विकलांगता दिवस ( International Day of persons with
Disabilities ) 3 दिसम्बर 2018 को मनाया गया
अंतराष्ट्रीय विकलांगता दिवस प्रतिवर्ष 3 दिसम्बर को मनाया जाता है,
इसे मनाने का मुख्य उदेश्य शारीरिक और मानसिक रूप से अक्षम वक्तियो के प्रति समाज
के रवैये में बदलाव लाना है ! साल 1976 में संयुक्त
राष्ट्र आम सभा की तरफ साल 1981 को वर्ल्ड डिसेबिलिटी डे के रूप में घोषित किया गया था. 1992 से इसे
अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाने की शुरुआत हुई. साल 2007 तक
इस दिन को "International Day of Disabled Persons" कहा जाता था.
वर्ष 2018 के अंतराष्ट्रीय विकलांगता दिवस की थीम है “Empowering persons
with disabilities and ensuring inclusiveness and equality”
3. बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र ने A.S राजीव को
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( CEO) चुना गया !
सार्वजनिक
क्षेत्र का बैंक , बैंक ऑफ़ महारष्ट्र ने A.S राजीव को मुख्य कार्यकारी अधिकारी
चुना गया ! इससे पहले वो इंडियन बैंक में डायरेक्टर के पद पर थे !
बैंक ऑफ़ महारष्ट्र का मुख्यालय
पुणे में स्तिथ है , और इसकी स्थापना 1935 को हुई थी !
4.
झारखण्ड में ग्लोबल एग्रीकल्चर एंड फूड समिट का आयोजन किया गया !
केंद्रीय
कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया जबकि कार्यक्रम में मौजूद
मुख्यमंत्री रघुवर दास कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं।
5. G-20 समिट का आयोजन इस बार ब्यूनस आयर्स , अर्जेंटीना में किया
गया !
G-20 विश्व की 20 सबसे
बड़ी अर्थव्यवस्थाओ का एक ग्रुप है ! जी-20 में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील,
कनाडा, चीन, यूरोपीय
यूनियन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली,
जापान, मैक्सिको, रूस,
सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, यूके
और अमेरिका शामिल हैं। जी-20 देशों में 90% सकल वैश्विक उत्पाद, दुनिया का 80% व्यापार, दो तिहाई आबादी और करीब दुनिया की आधी जमीन
आती है। समूह में स्पेन परमानेंट गेस्ट के रूप में शामिल है। पहली समिट नवंबर 2008
में अमेरिका में बुलाई गई थी।
इस बार G-20 समिट की थीम
थी Building consensus for fair and
sustainable development
https://
2022 में पहली बार G -20 समिट भारत
में आयोजित किया जायेगा जो की पहले इटली में होना था
0 Comments